Uttarakhand Subordinate Service Selection Commission
(UKSSSC) Forester (Van Daroga) Recruitment PAPER – 2021
उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UKSSSC) द्वारा उत्तराखंड वन विभाग में वनपाल (वन दरोगा) के 316 पदों की भर्ती के लिए लिखित परीक्षा का आयोजन ऑनलाइन माध्यम से दिनांक 16 जुलाई से 25 जुलाई तक किया जा रहा है।
HINDLOGY के द्वारा इस परीक्षा में पूछे गए प्रश्नों की संकलित किया जा रहा, जो परीक्षा देने गए विद्यार्थियों द्वारा बताये गए मेमोरी बेस्ड प्रश्नो पर आधारित है –
1- गैसों का ठोस में परिवर्तित होने की प्रक्रिया-
उर्ध्वपातन (Sublimation)
2- केरल में स्थित पक्षी अभयारण्य का नाम-
कुमाराकोम पक्षी अभ्यारण
3- सोने और प्लैटिनम का मिश्रण-
सैंडिया alloy
इसमें 90% प्लैटिनम और 10% सोना होता है, यह दुनिया का अब तक का सबसे
मजबूत alloy है
4- इलेक्ट्रॉन का द्रव्यमान-
9.1 * (10)^-31
5- अम्लीय वर्षा का पीएच मान-
अम्लीय वर्षा का पीएच मान 5.5 से कम होता है
6- सौर ऊर्जा इस्तेमाल करने वाला सबसे बड़ा देश-
चीन
7- डैम किस ऊर्जा पर कार्य करता है-
मैकेनिकल एनर्जी
8- सलाल जल विद्युत परियोजना किस नदी पर है-
चिनाब
9- दाचिंगम वन्य जीव अभयारण्य किस राज्य में है-
जम्मू कश्मीर
10- सीता नदी अभ्यारण कहां है-
छत्तीसगढ़
11- विश्व का सबसे बड़ा सौर कुकर कार्यक्रम किस देश में है-
भारत
12 – एजेंडा 21 किससे संबंधित है-
एजेंडा 21 पर्यावरण एवं विकास के मुद्दे पर आयोजित सम्मेलन से है, जिसका
आयोजन 1993 में ब्राजील के रियो डी जेनेरियो में किया गया था, इसका संबंध
स्थिरता से है
13- वह प्रक्रिया जिसके द्वारा पौधों द्वारा पानी को वहन किया जाता है-
जाइलम
14 – केव बॉटनिकल गार्डन किस देश में है-
इंग्लैंड
15 – न्यूट्रॉन की खोज की गई थी-
James chadwick 1932
16 – अलनीनो से क्या तात्पर्य है-
अलनीनो एक गर्म जलधारा है, जो पैरों के तट पर उत्पन्न होती है
17 -मनुष्य में प्लाज्मोडियम का संक्रामक रूप है-
प्रोटोजोआ परजीवी
18 – पौधों की पत्तियों से पानी वाष्पीकरण को क्या कहा जाता है-
Evaporation
19 -जंतुओं में होने वाली फुट एंड माउथ रोग किसके कारण उत्पन्न होता है-
पिकॉर्नावायरस।
20 – किसे भविष्य की धातु कहा जाता है-
Platinum
21 -पोलो नियम में समस्थानिक ओं की संख्या है-
42
22 -वहां प्रणाली क्या कहलाती है, जो प्रागैतिहासिक पदार्थों का काल निर्धारित करने के लिए रेडियोएक्टिविटी का प्रयोग करती है-
Carbon dating
23 -100 वाट का बिजली का बल्ब यदि 10 घंटे तक जले तो बिजली का खर्च होगा-
1000 जूल
24 -तारापुर परमाणु संयंत्र स्थित है-
(पालघर) महाराष्ट्र
25 -ग्रेफाइट क्या है-
कार्बन का अपरूप
26 -किस प्रक्रिया में गाय नाइट्रोजन गैस वापस वायुमंडल में जाती है-
Denitrification
27 -कार्बन के सबसे भारी कोष में इलेक्ट्रॉनों की संख्या-
4
28 – कौन सा ऊर्जा स्रोत सबसे अधिक प्रदूषण पैदा करता है-
कोयला
29 – जिबरेलिन का उदाहरण है-
Gibberellic acid यह एक कार्बनिक योगिक है,
जिबरेलिन हार्मोन का प्रयोग बीज रहित फलों के उत्पादन में होता है
30 – जिप्सम को 373 केल्विन पर गर्म करने से बनता है-
Plaster of Paris
31 – बल व समय के गुण फल को क्या कहते हैं-
इंपल्स (आवेग )
32 -गर्भनिरोधक गोली सहेली किस संस्था द्वारा बनाई जाती है-
Central drug research centre CDRI Lucknow
33 -संगमरमर का सूत्र-
Calcium carbonate (caco3)
34 – वाल्मीकि राष्ट्रीय उद्यान-
बिहार
35 -सबसे कम सक्रिय धातु-
Platinum
36 – अम्ल और क्षार की अभिक्रिया से क्या बनता है-
लवण तथा जल
37 – धातु की अम्लसे अभिक्रिया होने पर कौन सी गैस निकलती है-
हाइड्रोजन (H)
38 – लेंस की आवर्धन क्षमता-
M = v/u
39 -असंपीड्य द्रव्य में द्रव्यमान संरक्षण से संबंधित है-
सत्यता समीकरण
40 – वसा और तेल का ऑक्सीडेशन करने पर क्या होता है-
Peroxide aur hydroperoxide बनते हैं
41 – पादप में रस धानी कितने प्रतिशत होती है-
90%
42 – कौन शार्ट की और फ्रेंकल दोष दोनों को प्रदर्शित करता है-
Silver bromide (AgBr)
43 -रितिका को कौन सी दिल्ली ढके रहती है-
Tonoplast
44 – किस मिट्टी में जिप्सम का प्रयोग किया जाता है-
जिप्सम (Calcium Sulphate, CaSO4. 2H2O) एक तलछट खनिज है ,और क्षारीय मृदा या मिट्टी के उपचार के लिए यह बहुत महत्वपूर्ण यौगिक माना जाता है।
TO BE CONTINUED…..